अमन लेखनी समाचार-अभय दीक्षित
मोहनलालगंज
मोहनलालगंज के कल्ली पूरब में गुरूवार की देर रात हुयी खराद कारीगर शाहबुद्दीन उर्फ मनीष की हत्या के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ,खराद कारीगर की हत्या ओर किसी ने नही उसकी होने वाली पत्नी ने अपने प्रेमी व दोस्तो से करायी थी,मोहनलालगंज पुलिस ने पूरे हत्याकांड का 24घंटे के अन्दर राजफाश कर आरोपी पत्नी,प्रेमी सहित चार दोस्तो को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद किया है,हालाकि पुलिस मृतक का गायब मोबाइल व पर्स बरामद नही कर सकी है।
डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार ने एसीपी दिलीप कुमार सिहं की मौजूदगी में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया बीते शुक्रवार की सुबह खराद कारीगर शाहबुद्दीन उर्फ मनीष निवासी बनी थाना बंथरा का चाकु से गोदकर हत्या किया शव कल्लीपूरब गांव के बाहर एक प्लाटिगं साइड के पास खाली खेत में पड़ा मिला था,प्लाटिगं साइड पर उसकी बाइक लावारिस खड़ी मिली थी,सूचना के बाद मौके पर पहुंचे भाई अनीस सहित परिजनो ने पुलिस से पास के एकता नगर में रहने वाली मनीष की होने वाली पत्नी हसमतुल निशां व उसके दो भाईयों अब्दुलाशाह व अबूतालिव पर हत्या करने का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कराया था,जिसके बाद पूरे हत्याकांड के सफल अनावरण के लिये सर्विलास सेल सहित इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीमो को लगाया गया था,पुलिस टीमो ने मृतक की होने वाली पत्नी हसमतुल निशा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ शुरू की तो काफी देर तक पुलिस से सच्चाई छुपाती रही लेकिन कुछ घंटो बाद वो टूट गयी ओर उसने हत्याकांड की हो कहानी बताई शायद उसे सुनकर लोगो के पैरो तले जमीन खिसक गयी।डीसीपी रवि कुमार ने बताया पुछताछ मे हसमतुल निशा ने बताया वो अपने प्रेमी शाने अली उर्फ सोनू निवासी कल्ली पश्चिम से शादी करना चाहती थी लेकिन परिजनो ने मनीष से शादी तय कर दी थी,जिससे वो शादी नही करना चाहती थी,ओर इस वजह से उसने अपने प्रेमी सोनू के संग मिलकर अपने होने वाले पति मनीष को रास्ते से हटाने की साजिश रच दी,ओर मिलने के बहाने होने वाले पति मनीष को कल्ली पश्चिम में बुलवाकर खुद ना आकर प्रेमी सोनू व उसके चार दोस्तो अरकान निवासी लोनीकटरा,बाराबंकी,संजू गौतम निवासी परवर-पूरब,मोहनलालगंज,अमन कश्यप निवासी परवर-पश्चिम,मोहनलालगंज,समीर मोहम्मद निवासी कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई के साथ मिलकर कल्लीपूरब गांव के बाहर सुनसान स्थान पर ले जाकर डाग चैन से गला कसने के बाद चाकु से गोदकर हत्या करा दी ओर मृतक मनीष का मोबाइल व पर्स लेकर सभी मौके से भाग निकले थे,इस दौरान हुये सघर्ष के दौरान दो घड़िया मौके पर गिर गयी थी।पत्नी की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी सहित उसके चार दोस्तो को गिरफ्तार कर हत्याकांड में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू,डांग चैन सहित घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया,हालाकि पुलिस मृतक का गायब मोबाइल व पर्स बरामद करने में नाकाम रही।
हत्याकांड का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को दी बधांई….
डीसीपी रवि कुमार ने खराद कारीगर हत्याकांड के सफल अनावरण करने वाले इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा,
एसएसआई रमेश चन्द्र,एस आई,राजेन्द्र प्रसाद,धर्मेन्द्र सिहं,शशिकला,कीर्ति सिहं,हेड कास्टेबल अश्वनी दीक्षित,कास्टेबल संतोष मिश्रा, सहित सर्विलांस सेल के कास्टेबल सुनील कुमार व रविन्द्र सिहं सहित पुरी पुलिस टीम को बंधाई दी।