जानवरों के लिए चारा बनाने वाली है सिहाक इंटरनेशनल कंपनी में लगी आग ।

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी ,समाचार
शरीफ खान
नवाबगंज ,उन्नाव

उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव सरौती स्थित सीहाक इन्टरनेशनल कंपनी में अचानक आग लग जाने से एक गोदाम में रखी भूसी करीब 4 सौ टन जल गय।आग लगने की सूचना पर तीन थानो का फोर्स औऱ लखनऊ व उन्नाव की 9 दमकल की गाडियां पंहुची और 4 घण्टे की मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया पर भसी फिर भी सुलग रही थी।फोर्स सारा इंतजाम करने में लगी थी की आग न फैले वहां पर कई हजार लीं. तेल रखा था।आग की सूचना पर वहां काम कर रहे मजदूर फरार हो गये।
सरौती गांव में स्थित सीहाक इण्टरनेशनल कंपनी जो की चावल की भूसी से तेल निकालने के साथ ही जानवर के चारे के लिये बनने वाली भूसी(डीओसी) भी तैयार की जाती है ।होली का त्योहार होने से कही भी माल सप्लाई न होने से कंपनी के गोदाम में करीब 4 सौ टन भूसी औऱ कई हजार ली.तेल टैकंरो में भरा था ।
कंपनी में रोज की तरह काम चल रहा था की अचानक 10.30 बजे एक मजदूर भागता हुआ फैक्ट्री के मालिक ञानेन्द्र प्रधान के पास पहचा औऱ बताया की गोदाम में आग लग गयी है जिससे की मालिक भागते हुये पंहचे औऱ पानी की लाईन शुरु कराई पर आग अपना विकराल रुप ले चुकी थी।जिससे की मजदूरों में भगदड़ मच गयी ।हर कोई अपनी जान बचाना चाहता था।
फैक्ट्री के मालिक ने इसकी सूचना सोहरामऊ पुलिस औऱ फायर विभाग को दी।जिससे की वहां पर तीन थानों का फोर्स अजगैन,सोहरामऊ औऱ हसनगंज की पंहुची और वहां पर भीड़ को बाहर किया ।साथ ही जिला अग्निशमन अधिकारी शिवदरस औऱ अधिकारी रमेश कुमार तिवारी पंहुचे जिले की 5 गाड़िया तीन लखनऊ औऱ एक जाजमऊ कानपुर से अग्निशमन की गाडियां मंगवाई गयी औऱ 4 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।की आग अब आगे नही बड़ेगी पर भूसी लगातार सुलग रही थी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मिर्गी का दौरा आने की वजह से नाले में गिरी महिला की मौत।

अमन लेखनी ,समाचार शरद प्रताप सिंह , उन्नाव घटना उन्नाव के मोती नगर मोहल्ले की जहां पर एक 60 वर्षीय महिला को मिर्गी का दौरा आ जाने की वजह से वह नाले में जा गिरी और पानी में गिरने की वजह से उसकी मृत्यु हो गई। समय 11:00 बजे सूचना […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares