Agra: जोंस मिल में नहर व जलमग्न भूमि पर बिल्डर के नाम से दाखिला खारिज, जारी की गई थी फर्जी एनओसी

Avatar aman123

आगरा सदर तहसील

 

 

ताजनगरी आगरा के सदर तहसील में सिक्कों की खनक से जिम्मेदार नतमस्तक हो गए। जोंस मिल में नहर व जलमग्न भूमि का बिल्डर के नाम दाखिला खारिज हो गया। नजूल मुहर्रिर ने सरकारी जमीन की फर्जी एनओसी दी। मामला खुलने पर डीएम ने नजूल मुहर्रिर गिर्राज शर्मा को निलंबित किया, जबकि तहसीलदार को दाखिला खारिज निरस्त करना पड़ा था।

बोदला-लोहामंडी रोड पर चार बीघा जमीन टहल सिंह ने नाम दर्ज थी। वरासत के बाद पुत्री उमा देवी ने नामांतरण के लिए आवेदन किया। जिस पर तीन-चार आपत्तियां आई। चार बीघा जमीन पर कब्जा कराने का खेल खुलने से पहले ही तहसील प्रशासन ने उमा देवी का नाम खतौनी में दर्ज कर लिया।

बेदखली के 250 मुकदमे लंबित

सदर तहसीलदार कोर्ट में सार्वजनिक भूमि पर कब्जे के 250 मामले लंबित हैं। दबंग और भूमाफिया प्रवृत्ति के जिन लोगों ने कब्जे किए उन्हें प्रशासन बेदखल नहीं कर सका। भूमि पर पक्के निर्माण कर दबंग और भूमाफिया लाभ उठा रहे हैं। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी का कहना है कि अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए हैं। शिकायत या लापरवाही मिलने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Source link

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aligarh: स्टेशन तिराहे पर चली जेसीबी, ढाया अतिक्रमण, भवन स्वामियों ने मजदूर लगाकर ध्वस्त किया निर्माण

होटल के बाहरी हिस्से को ध्वस्त करती जेसीबी – फोटो : संवाद       विस्तार     अलीगढ़ महानगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन भी नगर निगम की जेसीबी ने स्टेशन तिराहे पर अतिक्रमण को ढहा दिया। इस दौरान नगर निगम टीम से दुकानदारों की नोकझोंक भी […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares