अमन लेखनी समाचार/प्रवीण सैनी
रायबरेली। पुलिस लाईन परिसर में अवैध रहने वाले पुलिस परिवारों से खाली कराए गए मकान। रविवार की सुबह से ही रायबरेली पुलिस लाईन में हलचल देखी गयी । मालुम हुआ कि पुलिस परिसर अवैध रूप से रहने वाले परिवारों को पुलिस आवास से बाहर निकलने का आदेश हाइकोर्ट ने दिया है, उसी का पालन किया जा रहा है । एक बड़े अधिकारी ने बताया इस पुलिस लाईन परिसर में कुछ लोग 28 साल से अवैध रूप से रह रहे जिनमे कुछ लोग सेवा निवृत्त होने के बाद आपने गृह जनपद में रहने लगे पर उनके परिवार बहू बेटे आज तक पुलिस आवास में रह रहे थे। ऐसे 36 परिवारों को उच्च न्यायालय के आदेश के बाद रूप से रह रहे मकानों को खाली कराया गया । जब पुलिस विभाग के लोग ही अवैध रूप से रहेगे तो आप जनता का क्या होगा ।