अमन लेखनी समाचार
शुक्लागंज उन्नाव
पहली बार दीपावली पर्व पर दीपावली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नमामि गंगे घाट पर पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं। बुधवार को मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। ईओ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि मेले में डूडा की ओर से पटरी दुकानदारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा अन्य विभागों की ओर से सरकारी योजनाओं के प्रचार के लिए स्टाल लगाए जाएंगे। पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। 28 अक्तूबर से लगने वाले मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। कई प्रकार के झूले आ गए हैं। सरकारी विभागों और दुकानों के स्टाल भी सजाने का काम शुरू हो गया है। बुधवार शाम तक हर प्रकार की तैयारी पूरी कराने का प्रयास किया जा रहा है। मेला स्थल शाम के समय लाइटों और झालरों से जगमगायेगा। जिसके वहीं सभी सरकारी विभाग के लोग मेले में अपनी-अपनी प्रदर्शनी लगायेंगे।