चायशर होम लखनऊ में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन संपन्न

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार/अंकित राठौड़
लखनऊ। चायशर होम लखनऊ में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन दिन रविवार को संपन्न हुआ। इस जांच शिविर में बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया बताते चलें चायशर होम एक ऐसी संस्था है जो उतरठिया के नजदीक साउथ सिटी में स्थित है जिसमें दिव्यांग जनों को रहने तथा उनके जीवन यापन करने लायक़ समस्त सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं, जिसमें वर्तमान में करीब 45 की संख्या में दिव्यांग जनों व स्टाफ का पालन पोषण किया जाता है । मानसरोवर आई फाउंडेशन द्वारा संचालित मानसरोवर नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टर संजीव हंसराज तथा डॉ मंजुला हंसराज के नेतृत्व में जांच शिविर कैम्प में आए हुए शहर वासियों को इलाज हेतु पंजीकृत किया गया । पंजीकृत करने में ओपीडी सहायक रामअवतार सुजीत कुमार कमलेश कुमार यादव ने अपना भरपूर योगदान दिया। पंजीकृत किए गए सदस्यों का सौभाग्यम डायग्नोस्टिक जो एक्सप्रेस प्लाजा के पास स्थित है उनकी टीम ने चायशर होम में शिविर कैंप लगा पंजीकृत सदस्यों की खून की जांच हेतु ब्लड सैंपल लिया। हिमांशु वर्मा ने बताया इस निशुल्क जांच में सीवीसी ब्लड सुगर फास्टिंग व पीपी की जांच की जाएगी। इस जांच में हिमांशु वर्मा अंकुर वर्मा अमित प्रदुम्न यादव ने सहयोग किया।
जनरल कालिया चेयरमैन ने बताया कि जल्द ही चायशर में रह रहे दिव्यांग जनों को कोविड-19 के टीके लगवाए जाएंगे। उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग से हमारी बात हो रही, उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर हमें दिव्यांग जनों के वैक्सीन टीकाकरण में सहयोग देने को कहा है। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में जनरल वीएम कालिया श्रीमती मंजू कालिया कप्तान उमाशंकर सिंह ने महती भूमिका निभाई।जांच कराने आए शहर वासियों ने अपने पास निशुल्क शिविर पा खुशी खुशी अपनी जांच करा चायशर होम पदाधिकारियों व उनकी टीम को दिया दिल से धन्यवाद । जनरल कालिया ने रोटरी क्लब लखनऊ पश्चिम के अध्यक्ष एसके राय के चायशर होम में आने व जनकल्याण कारी कार्यों में रुचि होने पर उन्होंने उनका आभार तथा अभिनंदन किया ।चायशर होम में आने वाले सभी आगंतुक जनों को चायशर होम की तरफ से नाश्ते व भोजन की व्यवस्था की गई थी। चायशर होम एकाउंट मैनेजर कप्तान उमाशंकर सिंह ने बताया कि विगत 1 सप्ताह से पूरे शहर में शहर के नजदीक गांव में जा जा कर लोगों को निशुल्क नेत्र शिविर में जांच हेतु आने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे बड़ी संख्या में जन कल्याण साकारी संभव हो सके। लखनऊ ब्यूरो ने जब श्रीमती मंजू कालिया जिनकी अमृतमयी ममता इन दिव्यांग जनों पर बरबस बरसती रहती है से जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि यह सब हमारे परिवार का अंग है जिस तरह परिवार की देखरेख करते उसी तरह इनकी देखरेख करते हैं इन सब की नियमित जांच होती रहती हैं और हमें अपने परिवार की भांति इन सब का पालन पोषण व रखरखाव करना हमारा नैतिक दायित्व भी बनता है। आप सब के सहयोग से इस महती भूमिका को निभा सकू ईश्वर से मेरी प्रार्थना रहती है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने गांव गांव में चौपाल के माध्यम से कसी कमर

अमन लेखनी समाचार रूद्र प्रताप सिंह मलिहाबाद लखनऊ विकासखंड माल ग्राम पंचायत मसीढ़ा हमीरपुर में चौपाल लगाकर ग्राम संपर्क शुरू जिसमे हर ग्राम पंचायत स्तर पर संयोजक नियुक्त कर दिए गए हैं साथ ही वार्ड स्तर पर संयोजक व प्रभारी भी बनाए गए हैं जो कि केंद्र और प्रदेश सरकार […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares