जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी, समाचार
उन्नाव।

ज़िला अधिकारी उन्नाव में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में तहसील हसनगंज में किया गया आयोजित।

 

समस्याएं जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा माह के प्रथम एवं तीसरे मंगलवार को सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजन किया जाता है। इस परिप्रेक्ष्य में आज जनपद उन्नाव की समस्त तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन चल रहा है। जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार जी के द्वारा हसनगंज तहसील में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का अनुश्रवण किया गया। तहसील दिवस में राजस्व विभाग से 57, पुलिस विभाग से 23, विकास विभाग से 27, अन्य से 21 शिकायतें कुल मिलाकर 128 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गईं जिसमें से मौके पर 09 शिकायतों का निवारण जिला अधिकारी के द्वारा मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा आई०जी०आर०एस० पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण हो प्रत्येक अधिकारी अपने कार्यालय में सबसे पहले आई०जी०आर०एस० संदर्भ पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होंने कहा शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई हैं उसका निस्तारण संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता पूर्ण करें। उन्होंने कहा यदि शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता असंतुष्ट रहते हैं तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सभी अधिकारी अपने कार्य को पूरीलग्न व तत्परता, गुणवत्ता के साथ समय अवधि के साथ-साथ पूर्ण करें, जिससे कि शिकायतकर्ताओं को तहसील दिवस में अनावश्यक रूप से न आना पड़े, शिकायतकर्ता की शिकायत का समाधान मौके पर ही हो जाना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा जनपद का प्रत्येक व्यक्ति हमारे लिए महत्वपूर्ण है उसकी समस्या का समाधान करना हमारा दायित्व कर्तव्य दोनों है, इसलिए सभी अधिकारी अपनी कार्य शैली में परिवर्तन लाएं और कार्य को गुणवत्ता पूर्ण करें।
जिलाधिकारी ने कहा कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान सभी आम जनमानस मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, मास्क लगाएं और 2 गज की दूरी का अनुपालन अवश्य करें। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से अनुरोध किया कि सभी कार्यालय अध्यक्ष कोविड-19 के नियमों का अनुपालन अवश्य कराएं, मास्क, सेनीटाइजर, सामाजिक दूरी अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इम्यूनिटी बढ़ाने के तरीके अपनाएं कम से कम लोगों से मिलें।
तहसील दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुलकर्णी, उपजिलाधिकारी हसनगंज श्री प्रदीप वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशुतोष कुमार, डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर श्रीमती दीक्षा तिवारी, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दि मिलियन फार्मर स्कूल किसान पाठशाला का आयोजन

अमन लेखनी, समाचार उन्नाव। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु मिशन शक्ति कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद के 16 विकास खण्डों के 140 ग्रामों में दि मिलियन फार्मर स्कूल किसान पाठशाला का आयोजन जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार के निर्देशानुसार किया गया। आयोजन में 5362 पुरूष एवं 4476 महिला कृषकों […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares