अमन लेखनी समाचार
मलिहाबाद लखनऊ पूरे दुनिया में इस समय वैश्विक महामारी की दूसरी लहर चरम पर है लगातार कोरोना की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इससे बचने के लिए सावधानी बरतना अति आवश्यक है जिसको लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है बीमारी से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी कर रही है जिससे कोरोना की रफ्तार को धीमा किया जा सके लेकिन त्रिस्तरीय चुनाव का बिगुल बजने के बाद लगातार क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन माइक द्वारा लोगों को जागरूक करता नजर आ रहा है लेकिन खंड विकास कार्यालय अपनी जिम्मेदारियों से बचता नजर आ रहा है जहां करोना के बचाव के लिए किसी भी तरह के व्यापक इंतजाम नहीं किए गए नामांकन पत्र बिक्री केंद्र ,अदेय प्रमाण केंद्रों पर प्रत्याशियों की भीड़ बीमारी को खुला निमंत्रण देती नज़र आती है सोशल डिस्टेंस तो दूर मास्क तक नही नज़र आते है कोविड हेल्प डेस्क सिर्फ नाम के लिए दिखाई देती है स्वास्थ्य विभाग का कोई कर्मचारी अपनी ज़िमेदारी पूर्ण करता नही दिखता है खुद खंड विकास अधिकारी अपनी ज़िमेदारी न समझ एयरकंडीशन कमरे में बैठना ज्यादा पसंद कर रही है ।बार बार समाचार पत्रों में खंड विकास कार्यालय की खबरे प्रकाशित होने के बाद भी ज़िम्मेदार आँख मूंदे कोरोना को खुला निमंत्रण देते नजर आ रहे है ।जबकि नामांकन पत्रों की बिक्री लगभग 240 होने के बाद कोविड हेल्प डेस्क में मात्र 97 लोग ने अपना परीक्षण करवाया कोरोना महामारी के समय मे अधिकारियों की लापरवाही कही आम जनता पे भारी न पर जाए
जिस तरह से त्रिस्तरीय चुनाव में अधिकारियों की हिलाहवाली देखने मे नज़र आती है कही कोरोना महामारी को रोकना मुश्किल न हो जाये ।
इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी संस्कृत मिश्रा से बात करना चाही तो हर बार की तरह मीटिंग में हूँ कह के फ़ोन काट दिया गया
उपजिलाधिकारी ने इस संबंध में बताया कि सभी को निर्देशित किया गया है अगर ऐसा है तो अभी दिखवाता हूँ ।