अमन लेखनी, समाचार
उन्नाव।
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु मिशन शक्ति कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद के 16 विकास खण्डों के 140 ग्रामों में दि मिलियन फार्मर स्कूल किसान पाठशाला का आयोजन जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार के निर्देशानुसार किया गया। आयोजन में 5362 पुरूष एवं 4476 महिला कृषकों ने प्रतिभाग किया।
उप कृषि निदेशक डा0 नन्द किशोर ने ग्राम रूकनापुर, विकास खण्ड सफीपुर में किसानों को कृषि विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं उसमे अनुमन्य सुविधाओं की जानकारी दी। उन्हाेंने ने मूल्य सम्वर्धन एवं लाभकारी विपणन सम्बंधी जानकारी भी किसानों को दी तथा प्राकृतिक संसाधन (भूमि एवं जल संरक्षण) के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मृदा एवं मनुष्य के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये जैविक खेती के बारे में भी किसानों को विस्तृत जानकारी दी। उन्हाेंने किसान भाइयों से आग्रह किया कि यदि उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो आवश्यक दस्तावेज लेकर राजकीय कृषि बीज भण्डार से सम्पर्क कर योजना का लाभ उठायें। गेहूॅ की समर्थन मूल्य 1975 रू0 पर बिक्री हेतु पंजीकरण fcs.up.gov.in अवश्य करायेे। महिलायें समूह गठित करने हेतु विकास खण्ड पर सम्पर्क करें, जिससे शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। महिला किसानों को बीज एवं कृषि यंत्रों पर विशेष छूट दी जा रही है। गरीब महिला किसान समूह बनाकर बकरी पालन करके अपनी आमदनी मेें वृद्वि कर सकती है। पीएम किसान योजना में पंजीकरण एवं सुधार कराने हेतु राजकीय कृषि बीज भण्डार पर आधार कार्ड, बैंक पास बुक, खतौनी, घोषणा पत्र की प्रति किसान हस्ताक्षर कर जमा करें। उन्होंने बताया कि घोषणा पत्र पर लेखपाल, तहसील, अभिलेख से मिलान कर लिखेंगे कि किसान योजना के पात्र हैं या नहीं उसके बाद पात्र होने पर ही योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।