अमन लेखनी समाचार/के के सिंह राठौड़
लखनऊ। कोरोना दोबारा कहीं अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा तो नहीं भारत सरकार को हर पहलू पर सतर्कता रखना बहुत जरूरी है, यह उद्गार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं के बीच अपने केंद्रीय कार्यालय स्थित बनी बंथरा में कहीं।उन्होंने कहा भारतीय वैज्ञानिकों ने भागीरथी प्रयास के से कोविड-19 की वैक्सीन बना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो धाक बनाई उसे विश्व जगत में भारत के विरोधी देश व अपने आप को बिरादरी में लंबरदार राष्ट्र की श्रेणी में रखने वालों को तकलीफ होना लाजमी । भारत की यह खोज दुनिया में भारत को सर्वश्रेष्ठ पंक्ति में खड़ा करने को पर्याप्त है । इस आविष्कार का श्रेय वर्तमान सरकार को न चाहने पर भी प्राप्त तो होगा ही। कोविड वैक्सीन मैत्रीय के माध्यम से भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सनातन परंपरा वसुधैव कुटुंबकम का संदेश भी दे रहा है । विश्व स्तरीय सफलता प्राप्त करने के बाद मिली ऊर्जा से वैज्ञानिकों को और मानक गढ़ने में आसानी दिख रही है।ऐसे में कहीं विश्व बिरादरी जलन बस कहीं कोई ऐसी हरकत न करें जिससे देश की छवि धूमिल हो हमें सतर्क रहना है।डॉ अजय कुमार सिंह सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा हर देशवासी का कर्तव्य कि सतर्क रहें सजग रहें। कामता सिंह मंडल मीडिया प्रभारी ने कहा सरकारी एजेंसी अपनाने सर्वश्रेष्ठ कर रही हैं जो कोई ऐसी हरकत करेगा उसे पर्दाफाश करके रहेंगे। डॉ अभय सिंह युवा नेता लखनऊ ने कहा आज के युग में बयोलॉजिकल वार के लिए हमें तैयार रहना चाहिए। डॉ एके सचान ने कहा हम किसी से कम नहीं।