अमन लेखनी समाचार/लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है सरोजिनी पासवान निवासी ग्राम पंचायत महुरा कला थाना गोसाईगंज, तहसील मोहनलालगंज जनपद लखनऊ ने जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 23 से चुनाव के लिए बिगुल फूंका। उन्होंने जनता से चौमुखी विकास के लिए वोट मांगा। सरोजिनी पासवान के पति धर्मवीर पासवान भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान जिला कार्यसमिति के सदस्य है पूर्व में जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा भाजपा भी थे। धर्मवीर पासवान सामाजिक कार्यकर्ता हैं कोरोना काल में भोजन वितरण में अहम भूमिका निभाई, अपने क्षेत्र में पूरी मेहनत के साथ उन्होंने भूखे और गरीबों को भोजन वितरण कराया । किसान गोष्ठी भाजपा में उनका बड़ा योगदान रहा। महापुरुषों के सम्मान में अक्सर कार्यक्रम किया करते हैं। अब देखना है कि इनके सामाजिक कार्य वोट में कितने बदल पाते हैं। सरोजनी पासवान ने घर-घर जा वोट मांगे ।संवाददाता ने जब सरोजिनी पासवान से यह जानना चाहा कि वह क्या कहकर वोट मांग रही है तो उन्होंने कहा मैं पूरे क्षेत्र का विकास करूंगी सरकारी योजनाओं के प्रति सब को जागरूक कर उन्हें लाभ दिलाने का प्रयास अनवरत करती रहूंगी। वार्ड नंबर 23 में करीब 24 ग्राम पंचायत आती है, जिसमें मोहनलालगंज के 7 और गोसाईगंज की 17 ग्राम पंचायत शामिल है, क्षेत्र मे ओबीसी और एससी की आबादी लगभग आधी आधी है। महुरा कला पुश्तैनी गांव में वर्मा मुस्लिम और रावत समुदाय के लोग रहते हैं। बताते चलें इस बार पंचायत चुनाव चार चरणों में होंगे पहला चरण मतदान का 15 अप्रैल से शुरू होगा जबकि अंतिम और चौथे चरण के लिए मतदान 29 अप्रैल को होगा 2 मई को चुनाव नतीजों की घोषणा की जाएगी मतदान की तारीखों का ऐलान होते ही ग्राम प्रधान सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।