अमन लेखनी, समाचार
सफीपुर ,उन्नाव
दहेज का समान लेकर जा रही डी सी एम अनियंत्रित होकर काली मिट्टी दबौली मार्ग पर पेड़ से टकरा गई जिसमें सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया दो लोगो की गम्भीर हालत देखते डॉक्टर ने जिला अस्पताल भेज दिया
थाना फ़ 84 क्षेत्र के अख्तयारपुर निवासी बीनू की बरात कल गोकुल बेहटा जनपद हरदोई गयी आज सुबह दहेज समान लेकर डी सी एम जा रही थी तभी काली मिट्टी दबौली मार्ग ग्राम कदिया पुर के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी जिसमे सवार रीना 38 वर्ष निवासी कनौज चमन 42 वर्ष निवासी हरदोई इमरान 25 वर्ष निवासी भिखारी पुर घायल हो गये सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फ़ 84 में भर्ती कराया गया जहाँ पर रीना व चमन की गम्भीर हालत देखते डॉक्टर ने जिला अस्पताल भेज दिया