अमन लेखनी समाचार
मलिहाबाद लखनऊ पूरे देश में इस समय वैश्विक महामारी की संख्या प्रतिदिन बढ़ते देखते हुए एसडीएम ने सभी नागरिक व दुकानदार बंधुओं को निर्देशित करते हुए बताया है कि कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है दुकानदार अपने ग्राहकों को मास्क का प्रयोग करने को कहें। जो ग्राहक मास्क नहीं लगाते हैं उन्हें कोई सामान बिक्री ना करें । यदि दुकानों द्वारा मास्क का प्रयोग नहीं किया जाता हैए तो ग्राहक के साथ ही दुकानदार को भी जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की जाएगी।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी प्रेम नारायण ने बताया कि लोगों को कोविड.19 के प्रतिजागरूक करने के लिए जगह जगह नगर पंचायत मे पांच पॉइंट बनाए गए जिसमे लाउडस्पीकर के द्वारा लोगो को कोरोना के प्रति सजग रहने के बारे मे बताते हुए मास्क पहनने व सेनेटाइजर का प्रयोग करे। नगर में सभी व्यक्तियों को मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है अन्यथा किसी की दशा में निर्धारित जुर्माना लगाया जाएगा।