देशी शराब की नकली फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़ ,संचालक हुआ गिरफ्तार।

Avatar VickyAuthor

 

अमन लेखनी, समाचार
उन्नाव।

थाना कोतवाली सदर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पांच को 300 लीटर स्प्रिट, 250 पौवा अवैध देशी शराब (दीवाना ब्रांड), दो अवैध तमन्चा 12 बोर मय तीन जिंदा कारतूस, 500 पीस ढक्कन, 1380 अदद रैपर व 21 हजार रूपये नकद बरामद कर गिरफ्तार किया ।उ0नि0 संतोष कुमार राय एवं उ0नि0 गौरव कुमार स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चौरा पुलिया के पास से 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 06 प्लास्टिक की गैलन मे भरी हुई स्प्रिट (प्रत्येक मे लगभग 50 लीटर) कुल 300 लीटर,व 250 पौवा देशी दिवाना ब्रांड के भरे हुए तथा 500 पीश ढक्कन व 1380 अदद पौवा पावर हाउस ब्रान्ड के रैपर व दो तमन्चा 12 बोर व 03 कारतूस 12 बोर व एक चाकू मिली व एक बोलेरो गाड़ी जिसका रजि0 नम्बर UP 32 AP 1990 उसको भी जप्त किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 322/2021 धारा 3/25 A ACT, मु0अ0स0 323/2021 धारा 3/25 A ACT, मु0अ0स0 324/2021 धारा 4/25 A ACT, मु0अ0स0 325/2021 धारा 272 भादवि व 53 प्रतिलिप्या अधिकार अधिनियम व 60/63 EX ACT, मु0अ0स0 326/2021 धारा 60 EX ACT, मु0अ0स0 327/2021 धारा 60 EX ACT पंजीकृत किया गया । पकड़े गए अभियुक्तों में मखा दीन सोनकर पुत्र किशन लाल सोनकर उम्र 28 वर्ष निवासी जुराखन खेड़ा साई मन्दिर चौरा पुल थाना कोतवाली उन्नाव 2. सरोज रावत पुत्र छत्रपाल रावत उम्र 22 वर्ष निवासी लोहार खेड़ा थाना कोतवाली उन्नाव 3.बसन्त पाल पुत्र तेजपाल उम्र 32 वर्ष निवासी साई मन्दिर चौरा पुल थाना कोतवाली उन्नाव 4.श्रीराम रावत पुत्र हरि रावत उम्र 42 वर्ष निवासी मिर्जापुर भमऊ थाना आसीवन उन्नाव 5.दिलीप सिंह पुत्र अनिरुद्ध सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी सुम्भारी थाना पुरवा उन्नाव है।

अमन लेखनी, समाचार
उन्नाव।

थाना कोतवाली सदर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पांच को 300 लीटर स्प्रिट, 250 पौवा अवैध देशी शराब (दीवाना ब्रांड), दो अवैध तमन्चा 12 बोर मय तीन जिंदा कारतूस, 500 पीस ढक्कन, 1380 अदद रैपर व 21 हजार रूपये नकद बरामद कर गिरफ्तार किया ।उ0नि0 संतोष कुमार राय एवं उ0नि0 गौरव कुमार स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चौरा पुलिया के पास से 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 06 प्लास्टिक की गैलन मे भरी हुई स्प्रिट (प्रत्येक मे लगभग 50 लीटर) कुल 300 लीटर,व 250 पौवा देशी दिवाना ब्रांड के भरे हुए तथा 500 पीश ढक्कन व 1380 अदद पौवा पावर हाउस ब्रान्ड के रैपर व दो तमन्चा 12 बोर व 03 कारतूस 12 बोर व एक चाकू मिली व एक बोलेरो गाड़ी जिसका रजि0 नम्बर UP 32 AP 1990 उसको भी जप्त किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 322/2021 धारा 3/25 A ACT, मु0अ0स0 323/2021 धारा 3/25 A ACT, मु0अ0स0 324/2021 धारा 4/25 A ACT, मु0अ0स0 325/2021 धारा 272 भादवि व 53 प्रतिलिप्या अधिकार अधिनियम व 60/63 EX ACT, मु0अ0स0 326/2021 धारा 60 EX ACT, मु0अ0स0 327/2021 धारा 60 EX ACT पंजीकृत किया गया । पकड़े गए अभियुक्तों में मखा दीन सोनकर पुत्र किशन लाल सोनकर उम्र 28 वर्ष निवासी जुराखन खेड़ा साई मन्दिर चौरा पुल थाना कोतवाली उन्नाव 2. सरोज रावत पुत्र छत्रपाल रावत उम्र 22 वर्ष निवासी लोहार खेड़ा थाना कोतवाली उन्नाव 3.बसन्त पाल पुत्र तेजपाल उम्र 32 वर्ष निवासी साई मन्दिर चौरा पुल थाना कोतवाली उन्नाव 4.श्रीराम रावत पुत्र हरि रावत उम्र 42 वर्ष निवासी मिर्जापुर भमऊ थाना आसीवन उन्नाव 5.दिलीप सिंह पुत्र अनिरुद्ध सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी सुम्भारी थाना पुरवा उन्नाव है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने किया दौरा

अमन लेखनी, समाचार उन्नाव। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने आज जनपद का दौरा किया है । आईजी ने एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के सख्त निर्देश दिए हैं । वहीं अवैध शराब की तस्करी पर […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares