विभिन्न थानों से पुलिस ने कुल 505 लीटर अवैध कच्ची शराब, 2 भट्ठी सहित 24 अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजा जेल

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार /उत्तम शुक्ला
सीतापुर
पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षकसीतापुर द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 8/9.03.2021 को विभिन्न थानों द्वारा कुल 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 505 लीटर अवैध शराब, 2 भट्ठी बरामद की गयी ।विवरण निम्नवत् है-
1. थाना संदना द्वारा 08 अभियुक्त के कब्जे से 230 ली0 कच्ची शराब बरामद- 1. रामप्रकाश पुत्र अजयपाल 2. गुड्डू पुत्र मनोहर 3. जगदीश पुत्र सुख्का संतोष पुत्र मंगू नि0गण नसीराबाद 4. संतोष पुत्र मंगू 5.छोटे पुत्र सोहन 6. भारत पुत्र अन्नतराम नि0गण हरिहरपुर 7. गुड्डू पुत्र सोहन नि0कमलापुर 8. कैलाश पुत्र रामकुमार नि0 महसुई के कब्जे से कुल 230 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 76/21, 77/21, 78/21, 79/21, 80/21, 81/21, 82/21, 83/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
2. थाना मछरेहटा द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 50 ली0 कच्ची शराब, 1 भट्ठी बरामद- शत्रोहन लोध उर्फ अन्ना पुत्र सीताराम नि0 बरगदिया थाना मछरेहटा के कब्जे से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद कर मु0अ0सं0 78/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
3. थाना रामपुर मथुरा द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद- अरविंद पुत्र गुरप्रसाद नि0 पंडितपुरवा थाना रामपुरमथुरा के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 68/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
4. थाना सदरपुर द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब, 1 भट्ठी बरामद-1.अशोक कुमार पुत्र राजकुमार नि0 पिपरीखुर्द के कब्जे से 40 लीटर अवैध शराब व 1 भटठी बरामद कर मु0अ0सं0 56/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम, मु0अ0सं0 57/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
5. थाना लहरपुर द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद- हेमकुमार पुत्र भीखन नि0 तेजवापुर थाना लहरपुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 109/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
6. थाना इमिलिया सुल्तानपुर द्वारा 05 अभियुक्त के कब्जे से 90 ली0 कच्ची शराब बरामद- 1.गोपी पुत्र प्रताप नि0 कौरय्या उदयपुर के कब्जे से 10 लीटर 2.रंजीत पुत्र रोहन नि0 शेखापुर के कब्जे से 20 लीटर 3.उजागर से 20 लीटर 4.मंगरे से 20 लीटर 5.उत्तम पुत्रगण प्रभू नि0 गण साहबगंज थाना इ0सु0पुर जनपद सीतापुर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 75/21,77/21, 78/21, 79/21. 80/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
7. थाना रामकोट द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद- 1.अवनीश कुमार पुत्र हरद्वारी लाल नि0 मढिया मोड़ थाना रामकोट के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 89/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
8. थाना सकरन द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद- 1.जगदीश पुत्र रामौतार नि0 सेमरा खुर्द थाना सकरन के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 89/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
9. थाना महोली द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद- रामाधार नि0 इमलिया थाना महोली जनपद सीतापुर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 106/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
10. थाना अटरिया द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 05 ली0 कच्ची शराब बरामद-1.विजय विश्वकर्मा पुत्र मुन्नालाल नि0 चिकनिया के कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब बरामद कर मु0अ0सं0 66/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
11. थाना महमूदाबाद द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद- मायाराम पुत्र ननहक्कू नि0 छंगापुर थाना महमूदाबाद के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 78/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
12. थाना मिश्रिख द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद- संजय पुत्र बराती लाल नि0 आंट थाना मिश्रिख के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 98/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
13. थाना मानपुर द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद- कामिल पुत्र जुम्मन खां नि0 कैमहरा मैजूद्दीनपुर थाना मानपुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 51/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कहीं दीप जले तो कहीं दिल

अमन लेखनी समाचार/ब्यूरो लखनऊ लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के घोषित आरक्षण के फॉर्मूले को लेकर प्रदेश सरकार, संगठन और जनप्रतिनिधियों में में जद्दोजहद चरम पर पहुंच रही है। सूत्रों के अनुसार पार्टी में आरक्षण फार्मूले को लेकर असंतोष अब सतह पर आ गया है। […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares