लखनऊ।थाना काकोरी पुलिस टीम द्वारा 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्ज़े से 70 लीटर अवैध कच्ची शराब,500 ग्राम यूरिया,400 लीटर लहन व 1 अदद भट्टी व शराब बनाने का उपकरण भी बरामद कर लिया गया है।प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह गौर के नेतृत्व में काकोरी पुलिस ने अवैध शराब बनाते हुए एक अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र बुद्धा लाल निवासी ग्राम लुधोसी कोतवाली काकोरी उम्र लगभग 22 वर्ष को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।अभियुक्त पर आपराधिक मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
बनकर मैं खुद ही जला देते हैं हैं जंगल लेकिन मामला खुलने पर आग बुझाने का कर देते हैं दिखावा
Mon Apr 12 , 2021
बलरामपुर—- डॉक्टर संजय शुक्ला पथिक—– ” मुझे ठीक से याद नहीं है की किस कवि सम्मेलन में मैंने यह शेर पढ़ा था लेकिन जो भी था आज इस माहौल में बिल्कुल सटीक बैठता है—– ” अपने घर की नींव में बारूद रखने के लिए/ आदमी अपने ही घर के काम […]
