अमन लेखनी, समाचार
उन्नाव
घटना उन्नाव कोतवाली के अंतर्गत लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग के फ्लाईओवर के निचे बाईपास की है जहां स्वाट/ सर्विलांस व थाना कोतवाली सदर की संयुक्त पुलिस टीम ने पंचायत चुनावों में शांति भंग करने के इरादे से अवैध असलहा बेचने वाले तीन अभियुक्तों को 11 अवैध तमन्चे,19 जिंदा कारतूस, एक होण्डा सिटी कार बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र मिश्रा थाना कोतवाली सदर के निर्देशन में उ0नि0 सुशील कुमार मय हमराह पुलिस बल व उ0नि0 गौरव कुमार प्रभारी स्वाट मय हमराह स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु बाइपास पुल के नीचे आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी लखनऊ की तरफ से सर्विस लेन पर एक हाण्डा सिटी कार आती दिखी जिसे पुलिस द्वारा रोका गया तो उसने रफ्तार बढ़ा ली। तत्काल घेराबन्दी कर उक्त कार को रोक लिया गया। कार में तीन युवक सवार थे, जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम दीपक रावत उर्फ गुड्डू जगलर पुत्र शिव नंदन रावत नि0 147/2 सिविल लाइन थाना कतोवाली सदर जनपद उन्नाव उम्र करीब 22 वर्ष , राहुल रावत पुत्र शिवचरन रावत नि0 182/15 सिविल लाइन थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव , आशीष कश्यप पुत्र कैलाश कश्यप नि0 182/5 सिविल बन्दुहार थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव बताया। तीनों युवको की तलाशी ली गई तो कब्जे से 02 अदद तमन्चा 315 बोर मय चार जिंदा कारतूस व 01 अदद तमन्चा 12 बोर मय 02 जिंदा कारतूस व तीन अदद मोबाइल फोन बरामद हुए तथा कार की डिग्गी की तलाशी ली गई तो 08 अदद तमंचा 12 बोर मय 13 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुए। तीनों युवकों को तत्काल हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो युवकों ने बताया कि प्रधानी के चुनावों में तमंचा महंगा बिकता है , इसलिये पैसे की लालच में आकर हम लोग तमन्चे इधर-उधर से खरीद कर बेचने के लिये मांखी की तरफ जा रहे थे। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 328/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा बरामद कार को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।