माल ढोने वाले पशुओं पर हो रहे अत्याचार के विरूद्ध सोसाइटी फार एनिमल वेलफेयर


अमन लेखनी समाचार

लखनऊ।छमता से अधिक कार्य करना जब मानव से संभव नही होता तो वो इनकार कर देता है लेकिन बेज़ुबानों जानवर इसका विरोध नही कर पाता उन्ही बेज़ुबानों की आवाज़ बन कर काम कर रही सोसाइटी फॉर एनिमल वेलफेयर द्वारा घोड़ा गाड़ी निरिक्षण अभियान चलाया गया। सोसाइटी द्वारा घोड़ा गाड़ी अभियान चलाये जाने की खबर के कारण घोड़ा गाड़ी चालकों ने अपना रास्ता ही बदल दिया लेकिन सोसाइटी सदस्यों ने आम लोगो से मिलकर उनकी क्रूरता का पता लगा लिया।दुबग्गा टीवी टावर से दुबग्गा मंडी तक आज सभी सदस्य पैदल चलकर गये देखा गया घोड़ों पर बहुत ही ज्यादा ओवर लोड था जिसका एक विडिओ सोसाइटी सदस्य पहले ही बना कर लाये थे मौके पर देखा तो कई गाड़ियां उसी रोड पर ओवर लोड थी।समिति ने बताया कि अगली बार मंडी समिति के अध्यक्ष से बात करके उनको बताया जायेगा की कितना माल और क्या क्या नियम है उनसे सहयोग के लिए भी कहा जायेगा की आप भी सहयोग करें ताकि पशुओ से क्रूरता कम की जा सके।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्राम प्रधान के ऊपर काम न कराने का ग्रामीणों ने लगाया गंभीर आरोप

अमन लेखनी समाचार लखनऊ बी के टी विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मदारी पुर में शनिवार को किसान मजदूर संगठन की खुली बैठक की गई यहां पर संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद शकील ने ग्रामीणों से ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की जिसमें महिलाओं ने […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares