मोहनलालगंज पुलिस से गुहार के बाद मजदूरो को मिली बकाया मजदूरी,खिले चेहरे

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार-मोहनलालगंज

मोहनलालगंज के परवर-पूरब गांव में एक साइड पर काम रहे दर्जन भर मजदूरो को मुंशी से 15दिन की बकाया मजदूरी मगांना महंगा पड़ा गया, नाराज मुंशी ने गाली-गलौज करते हुये मगंलवार को मजदूरो को काम से निकाल दिया,जिसके बाद मजदूर अपना सामान साथ लेकर पैदल ही मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक से आपबीती बताते हुये बकाया मजदूरी दिलाये जाने की गुहार लगायी,प्रभारी निरीक्षक ने पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुये ठेकेदार व मुंशी को कोतवाली बुलाकर को कड़ी फटकार लगाते हुये मजदूरो की बकाया मजदूरी देने के निर्देश दिये,जिसके बाद बैकफुट पर आये ठेकेदार ने 45हजार रूपये की बकाया मजदूरी दी तो मजदूरो के चेहरे खिले उठे ओर वो पुलिस को धन्यवाद कहकर खुशी -खुशी अपने घरो को रवाना हुये।
बाराबंकी जनपद के रामसनेही घाट के भिठारिया गांव निवासी अवधेश,सूरज,रामचन्द्र,मुकेश रामप्रकाश,धनश्याम,अनूप कुमार,लेखराज सहित दर्जन भर मजदूरो ने बताया वो बीते तीन महीने से सरोजनीनगर के एक ठेकेदार की साइडो पर काम कर रहे थे,मजदूरो का आरोप है ठेकदार की एक साइड मोहनलालगंज के परवर-पूरब गांव में चल रही थी जहा पर सभी एक सप्ताह से काम कर रहे थे,इस दौरान उन्होने मुंशी गुड्डू सिहं निवासी जनपद बस्ती से बीते पन्द्रह दिनो की बकाया मजदूरी मांगी तो मुंशी का पारा चढ गया ओर उसने गाली-गलौज करते हुये बिना मजदूरी दिये सभी को काम से भगा दिया ओर नये मजदूरो को साइड पर रख लिया,जिसके बाद पीड़ित मजदूरो ने मगंलवार की सुबह मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा से शिकायत कर आपबीती बताते हुये बकाया मजदूरी दिलाये जा‌ने की गुहार लगायी,जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने पुलिसकर्मियों को साइड पर भेजकर मुंशी व ठेकेदार को बुलावाकर कड़ी फटकार लगाते हुये बकाया मजदूरी देने के निर्देश दिये,जिसके बाद ठेकेदार ने 45हजार रूपये की बकाया मजदूरी दी,तो मजदूरो के मायूष चेहरे खिल उठे ओर वो पुलिस को धन्यवाद कहकर अपने घर बाराबंकी चले गये।वही इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने ठेकेदार व मुंशी को आगे से किसी भी मजदूर की मजदूरी ना रोकने की हिदायत दी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

अमन लेखनी समाचार-मोहनलालगंज नगराम इलाके मे अवैध रुप से गांजा की तस्करी करने वाले युवक को नगराम पुलिस ने गिरफ्तार किया । पकड़े गए युवक के पास से करीब 1 किलो 700 ग्रा0 गांजा  बरामद हुआ। जिसे एन डी पी एस  अधिनियम  के तहत जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर नगराम मो0 […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares