अमन लेखनी समाचार
लखनऊ। प्रेस क्लब सरोजनी नगर के अध्यक्ष राजकिशोर पासी द्वारा सोमवार को तहसीलदार सरोजनीनगर उमेश सिंह को महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के नाम पर ज्ञापन सौंपकर सरोजनीनगर के हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की प्रभारी डा अर्चना वर्मा पर कार्रवाई की मांग की गई है।
बीते शुक्रवार 9 अप्रैल को हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता द्वारा हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना वैक्सीन न होने की खबर व वीडियो प्रकाशित होने पर केन्द्र की प्रभारी डा अर्चना वर्मा काफी आग बबूला हो गई और उन्होंने शनिवार की सुबह संवाददाता राहुल तिवारी को फोन पर धमकी दे डाली। इतना ही नहीं केन्द्र प्रभारी डा अर्चना वर्मा ने तो इतना तक कह डाला कि ज्यादा खबर चलाओगे तो तुम्हारे खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करवा कर तुम्हारी पत्रकारिता खत्म करवा दूंगी। जिसका आडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसकी जानकारी लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिक्षक व सीएचसी सरोजनीनगर के चिकित्सा अधीक्षक को भी है लेकिन इसके बावजूद चिकित्सा अधिकारियों की अनुकम्पा से केन्द्र प्रभारी डा अर्चना वर्मा के खिलाफ कार्रवाई न करने से नाराज पत्रकारों ने सोमवार को महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को तहसीदार सरोजनीनगर के माध्यम से ज्ञापन सौपकर कार्रवाई की मांग की है । प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजकिशोर ने कहा कि पत्रकारों के साथ किसी भी कर्मचारी द्वारा इस तरह की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राजकिशोर पासी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पत्रकार अरविंद सिंह चौहान, पत्रकार राजन पांडे, क्लब के संगठन मंत्री व पत्रकार प्रदीप यादव, कोषाध्यक्ष एवं पत्रकार आसिफ खान, मीडिया प्रभारी एवं पत्रकार पवन तिवारी, पत्रकार अशोक द्विवेदी, मुकेश पासी, नितिन पटेल