जीआरपी थाना बरेली जंक्शन
शहीद एक्सप्रेस से जीआरपी के हेड कांस्टेबल की पिस्टल चोरी होने के मामले में ढाई महीने बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। बरेली जीआरपी अब पीएनआर नंबर के जरिये उस दिन ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों का ब्योरा जुटा रही है। लखनऊ से लेकर मुरादाबाद तक जांच चल रही है। अब तक 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ भी की जा चुकी है, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी है।
21 सितंबर को 14673 शहीद एक्सप्रेस में लखनऊ से मुरादाबाद के बीच स्क्वॉड में जीआरपी थाना चारबाग के हेड कांस्टेबल सुरजीत प्रताप सिंह और सिपाही विनय कुमार सोनकर की तैनाती थी। इस दौरान हेड कांस्टेबल सुरजीत प्रताप सिंह की पिस्टल और 10 कारतूस चोरी हो गए थे।