अमन लेखनी समाचार
रूद्र प्रताप सिंह
मलिहाबाद लखनऊ राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में प्रतिदिन कोरोना की संख्या बढ़ती ही जा रही है और अब तो कोरोना महामारी ग्रामीण क्षेत्रों मे भी अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। क्षेत्र मे एक दिन मे 60 कोरोना मरीज मिलने से मलिहाबाद क्षेत्र में कोहराम मचने के साथ स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के हांथ पांव फूल गये। कोरोना पॉजिटिव रिर्पोट आने के बाद सभी को होम क्वारंटीन करने के बाद स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन द्वारा मोहल्लों को सील कर दिया गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कार्यवाहक अधीक्षक डा0 आरिफ अंसारी ने बताया कि अलग-अलग जगहों पर क्षेत्र के लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। जिसमें सोमवार को 60 मरीजों की कोरोना पाॅजीटिव रिर्पोट आयी है। कोरोना पाॅजीटिव मरीज ग्राम पंचायत कटौली मे 17, ग्राम चिहुटा मे 8, कुण्ड़राखुर्द 7, नगर पंचायत के मोहल्ला मिर्जागंज व गढ़ी संजर खां 4-4, कसमण्ड़ीकलां मे 6, सहिलामऊ व घुसौली मे 2-2, ग्राम दुगौली, माधवपुर, तिरगवां व बेलगढ़ा मे एक-एक मरीज मिले। इतनी संख्या मे कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिलने के बाद तहसील प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग मे हडकम्प मच गया। सूचना पाकर तहसील प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव पहुंचकर मोहल्ले को सील करने के साथ कोरोना पाॅजीटिव मरीजों को 17 दिनों के लिये होम क्वारंटीन कर दिया गया है। साथ ही मोहल्ले को सैनेटाइजेशन कराया गया है। और आसपास रहने वाले को सख्त निर्देश दिए गए सभी लोगों को सावधानी बरतनी अति आवश्यक है । घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं और समय-समय पर लगातार हाथों को साफ करते रहे और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें जिससे देश मे बढ़ रही इस वैश्विक महामारी को रोका जा सके ।






Visit Today : 23
Total Visit : 332094
Hits Today : 271
Total Hits : 2157748
Who's Online : 5
