अमन लेखनी समाचार/लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि चिकित्सक को नई चुनौतियों का सामना करने और चिकित्सा विज्ञान में हो रहे नित नये अनुसंधान के साथ चलने के लिये तैयार रहना चाहिए। राज्यपाल ने गोमती नगर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के पहले स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रही थी इस अवसर पर संस्थान में चल रहे यूजी एवँ पीजी पाठ्यक्रम के कुल 18 छात्रों को राज्यपाल द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया इसके अतिरिक्त तीन कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य एवँ एक डॉ विनीत शुक्ला को कोविड 19 टीकाकरण के नेतृत्व के प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। संस्थान के डॉक्टरों की प्रसंशा करते हुये उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे जनमानस में स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति भरोसा बड़ा है इस अवसर पर राज्यपाल ने विशिष्ट सेवाओं हेतु छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए राज्यपाल ने चिकित्सा संस्थानों में स्थित चिकित्सा वार्डों खासकर बाल एवं महिला वार्डों की चर्चा करते हुए कहा कि यदि वालों की दीवारों पर शिक्षाप्रद बातें लिखी जाए तथा बीमार बच्चों के लिए खेलकूद सामान्य पोषक सामग्री रखी जाए तो इलाज के लिए आने वाले बच्चों का ध्यान बीमारी से हटाकर उसकी ओर आकर्षित होगा तथा वह जल्दी स्वस्थ होंगे उन्होंने इस प्रकार के प्रयोगों पर विचार करने पर जोर दिया। राज्यपाल ने सुझाव दिया कि यदि संस्थान 10 से 15 ग्राम प्रधानों को बुलाकर उन्हें स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति जागरूक करें तो यह अपने गांव में भी लोगों को जागरूक करने का कार्य कर सकते हैं