बालागंज चौकी इंचार्ज के सुस्त रवैये से नाराज़ चोरी का शिकार एक परिवार…
लखनऊ।थाना ठाकुरगंज के बाला गंज चौकी से जो खबर आ रही है वो पुलिस के गैरज़िम्मेदाराना व्यवहार की तस्दीक करती हुई नजर आ रही है।मामला ये है कि पन्द्रह अप्रैल को चोरी की बड़ी घटना की तहरीर के बावजूद इस पर बालागंज चौकी इंचार्ज और ठाकुरगंज थाने से कोई सुध नही ली गई। आपको बता दें कि पीड़ित पवन अवस्थी पुत्र अनिल अवस्थी जो कैम्पबल रोड स्थित मेहता विहार कालोनी में रहता हैं वो बीती पन्द्रह अप्रैल को घर मे ताला लगाकर परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने गए थे लेकिन चार घण्टे बाद जब वो लौटे तो छत का दरवाजा खुला मिला और अलमारी में रखा लगभग सवा लाख का गहना और लगभग सत्तर हज़ार की नगदी भी घर से गायब मिली अंदाज़ा ये लगाया गया कि कोई अज्ञात व्यक्ति छत के रास्ते से घर मे दाखिल हुआ और डाका डाल कर निकल गया।ये सब देख घर वालों के पसीने छूट गए आनन फानन में बालागंज चौकी पहुंच कर मामले की तहरीर भी दे दी गई लेकिन अफसोस पाँच दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने ना ही कोई केस दर्ज किया और ना ही घटना स्थल का मोयाना ही किया जो साफ दर्शाता है कि गुड वर्क के लिए फोटो खिंचाने की होड़ में लगी थाना ठाकुरगंज की पुलिस को आम लोगो के दर्द से कोई लेना देना नही है अगर होता तो एक वास्तविक गुड वर्क यहां भी हो सकता था इससे पहले पुलिस मामले की गंभीरता समझते हुए पहले मुकदमा दर्ज करती फिर हरकत में आती लेकिन यहां तो सब कुंभकर्णी नींद में सोए हुए नज़र आ रहे हैं और पीड़ित परिवार अपना सबकुछ गंवा कर थाने के चक्कर काटने को मजबूर नज़र आ रहा है।