प्रेरणा एक दिवसीय ज्ञानोत्सव समारोह का आयोजन किया गया

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार
मलिहाबाद लखनऊ मलिहाबाद विकासखंड के अंतर्गत मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा ज्ञानोत्सव कैम्पेन के तहत सिद्धार्थ ग्लोबल स्कूल में एक दिवसीय प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का आयोजन किया गया ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा के संयोजन में आयोजित किया गया।प्रेरणा कैम्पेन के अंतर्गत आयोजित समारोह का उदघाटन क्षेत्रीय विद्यायक जय देवी कौशल ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर विधायक जय देवी कौशल ने कहा कि प्रेरणा ज्ञानोत्सव कैम्पेन से छात्रों को काफी कुछ सिखने को मिलेगा सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयो को अनेक प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है जिससे परिषदीय विद्यालयो में शिक्षा की गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सौ दिन चलने वाले प्रेरणा ज्ञानोत्सव कैम्पेन तथा विद्यालयो के कायाकल्प सहित ब्लॉक में चल रहे कार्यो के बारे में विस्तार से रुपरेखा प्रस्तुत की।कार्यक्रम में विद्यालयो के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। पूर्व माध्यमिक विद्यालय गढ़ी संजर खां की छात्रा आयुषि ने शानदार गीत मेरी मिटटी में मिल जाँवाँ गाकर विधायक सहित उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर विधायक जय देवी ने आँचल, शैलवी ,साक्षी ,हिब्जा सहित तैतीस छात्र छात्राओं को प्रेरणा लक्ष्य की दक्षता प्राप्त करने पर प्रेरक बालक बालिका का प्रमाण पत्र प्रदान किये। बेहतर कार्य करने वाले मलिहाबाद ब्लॉक के धीरज सिंह ,अरविन्द कुलवंत, नावेद सहित शबनम तौकीर मंजू बिनवाल सायब उर्फी सहित बाइस अध्यापकों को प्रेरक शिक्षक का प्रमाण पत्र प्रदान किये। तथा अजीत सिंह पंकज अंजुम सहित ग्यारह शिक्षा मित्र अनुदेशकों को भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक अवधेश कुमार फहीम बेग ने बताया की इस प्रकार के आयोजनों से निश्चित रूप से परिषदीय विद्यालयो की शैक्षिक गुणवत्ता में काफी सुधार होगा।हम सभी मलिहाबाद के शिक्षक मेहनत कर कोशिश करेंगे की मलिहाबाद सबसे पहले लखनऊ का प्रेरक ब्लॉक बने। शशि प्रभा ,सुनीता सिंह, श्वेता, रूचि अरोड़ा, नगमा ,निहारिका आदि द्वारा बनाई गयी प्रेरणा ज्ञानोत्सव पर आकर्षक रंगोली ने सभी का मन मोहा
इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार ,मंत्री फहीम बेग ,विमला चंद्रा, मंजू चौधरी टीचर्स को आपरेटिव के चेयरमैंन प्रणय कुमार ए आर पी सत्य प्रकाश पाण्डेय संजय मौर्य यादवेन्द्र संजय मौर्या पंकज सोनी पाण्डेय जय शंकर अभिषेक दिनेश चौधरी स्वतन्त्र रवि राजिक ममता त्यागी हेमेन्द्र आनंद वर्मा गुप्ता रीड टू रूम के मुकेश सैनी प्रथम संस्था से हाजरा रॉकेट लर्निंग से स्नेहा सहित ब्लॉक के समस्त प्रधानाध्यापक इंचार्ज अध्यापक समस्त शिक्षक संकुल मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

योगी सरकार ने विकास के मार्ग पर हर वर्ग को आगे बढाने का कार्य किया

अमन लेखनी समाचार /उत्तम शुक्ला सीतापुर हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत विकास खंड हरगांव के परिसर में योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर एक समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने योगी सरकार के विकास कार्यों का बखान किया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares