अमन लेखनी समाचार
चित्रकूट जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने आज सभी अधिकारीयों की बैठक कलेक्टेट मे ली और कहा कि हरहाल मे एक अप्रैल से किसानों का गेहूँ खरीद केन्द्र चालू कर दिये जाय किसान को किसी भी परेशानी पर जिम्मेदार अधिकारी पर कार्यवाही होगा बोरी पानीहर सेन्टर पर उपलब्ध रहे एवं पंजीकरण करवाने वाले किसान बैठे न रहे।