लखनऊ।शहर की साफ सफाई का बीड़ा उठाने वाला नगर निगम विभाग इस बार ठेकेदारों की लापरवाही से सुर्खियों में आया है वजह ये है कि इकोग्रीन के अंतर्गत काम कर रहे कर्मचारियों को पिछले 3 माह से वेतन तक नही दिया गया है जिससे उन्होंने आज यानी शुक्रवार से साफ सफाई के काम को बाइकाट कर दिया है।अपनी मांग को लेकर इकोग्रीन कर्मचारियों ने नगर निगम जोन6 कार्यलय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि तनखा ना मिलने के कारण उनका घर परिवार संकट से जूझ रहा है उन्होंने बताया कि अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई है पर कोई उनकी सुध नही ले रहा जिस कारण मजबूरी वश उन्हें स्ट्राईक करनी पड़ रही है।इस विषय मे जब अमन लेखनी संवाददाता ने जोनल अधिकारी बिन्नू रिज़वी से फोन पर बात की तो उनका कहना था कि उन्होंने इकोग्रीन के ठेकादर से इस समस्या पर बात की है तो उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द सबको सैलरी दे दी जाएगी।इसी मुद्दे पर हमारे संवाददाता ने अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह से जब बात की तो उन्होंने बताया कि इकोग्रीन के इंचार्ज को निर्देशित किया गया है कि तत्काल प्रभाव से कर्मचारियों की समस्या का सामाधान करें उन्होंने ये भी बताया कि प्रदशर्नकारियों से इंचार्ज की बात भी हो गई है और तय हुआ है कि आगे से ऐसी समस्या नही आएगी और निर्धारित समय मे ही उनकी सैलरी दे दी जाएगी उसके बाद ये प्रदर्शन समाप्त हुआ है।
440 बोल्ट का बिजली के पोल से करंट लगने के कारण नीरज की मृत्यु से नाराज परिजनों ने काटा हंगामा। अमन लेखनी समाचार
Sat Jul 2 , 2022