लखनऊ।पुलिस को कोई भी सफलता तब मिलती है जब उसका खबरी उसे सटीक इनफार्मेशन देता है माना जाए तो पुलिस के हर गुडवर्क में स्पेशल पुलिस ऑफिसर यानी एसपीओ का बड़ा अहम रोल होता है फिर भी उन्हें विभाग से कोई प्रोत्साहन नही मिलता और ना ही उन्हें कोई सरकारी लाभ मिलता है ये वही बाते हैं जो थाना ठाकुरगंज के एसपीओ ने पुलिस कमिश्नर को अपने पत्र में लिखी है और उनसे इसपर विचार करने को भी बोला है अपने पत्र के साथ दिनांक 24 अक्टूबर 2021 को थाना ठाकुरगंज के सभी एसपीओ ने पुलिस कमिश्नर से एक शिष्टाचार मुलाकात की जिसमें ड्यूटी के समय होने वाली समस्याओं के संबंध में सभी एसपीओ ने पुलिस कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा, दीपावली और भाई दूज की अग्रिम बधाई पुलिस कमिश्नर को दी इस मौके पर पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर ने ठाकुरगंज के सभी एसपीओ की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और समाधान का भी आश्वासन दिया । ये मुलाकात एसपीओ अनिल गुप्ता के नेतृत्व में हुई जिसमें एसपीओ हसीब खान, ममता सिंह ,नजम ,कल्पना धानुक, दम्मो लोधी ,सुधीर यादव भी शामिल थे।