लखनऊ, गोसाईगंज आज दिनांक 4 अप्रैल 2021 को भारतीय जनता पार्टी (लखनऊ) से अमेठी मण्डल के अन्तगर्त स्थान गंगागंज के रसूलपुर बाजार(पौशाला) पर आगामी दिनांक 06 अप्रैल को भव्यता के साथ मनाये जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस को मानाने और पंचायत चुनाव के संदर्भ एक प्रशिक्षण सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रमुख वक्ता जिलामहामंत्री
राजकुमार वर्मा, सुरेंद्र कुमार(पूर्व चेयर मैन नगराम) आदि वक्ताओं ने अपने विचार ब्यक्त किये।
बैठक में वरिष्ट कार्यकर्ता प्रवीण सिंह, मण्डल अध्यक्ष अमेठी बजरंग वर्मा,
मण्डल उपाध्यक्ष लल्लू राम कश्यप,मण्डल महामंत्री चंद्रशेखर चौरसिया,अवनीश वर्मा,मण्डल महामंत्री राजेंद्र साहू,जिलाप्रतिनिधि राजेश वर्मा,अमित मिश्रा,सेक्टर संयोजक शिवकुमार जायसवाल,डी डी त्रिपाठी,मोलहे रावत,राजेश कनौजिया
राम विलाश,राम प्रकाश,रामदास वर्मा सहित अमेठी मण्डल के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी,सेक्टर प्रभारी, व सेक्टर संयोजक और बूथ अध्यक्ष जन उपस्थित रहे।