अमन लेखनी,समाचार
मौरावां, उन्नाव।थाना मौरावां पुलिस व आबकारी टीम के संयुक्त अभियान के दौरान थाना मौरावां क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्र (ग्राम केदारनाथ खेड़ा, खानपुर मोड के पास) से 4 अभियुक्तो (2 पुरूष, 2 महिला) को अवैध कच्ची शराब बिक्री / परिवहन करते समय गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर नियमानुसार 1. मु0अ0सं0 87/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम पिंकी पत्नी मुन्नी लाल नि0 असरेन्दा थाना मौरावां उन्नाव, 2. मु0अ0सं0 88/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम राकेश पुत्र मुलहे नि0 कनिकहा थाना मोहनलालगंज जनपद, उन्नाव, 3. मु0अ0सं0 90/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम राम प्रसाद पुत्र शिवलाल नि0 छोटी केड़ा मजरा गालिबपुर थाना मौरावां, उन्नाव, 4. मु0अ0सं0 91 /2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम रामावती पत्नी राम गोपाल नि0 विशम्भर खेडा थाना मौरावां, उन्नाव पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई । तथा 10 कुन्तल लहन भी नष्ट किया गया ।