अमन लेखनी समाचार-मोहनलालगंज
आगामी पंचायत चुनाव को लेकर दक्षिणी जोन कार्यालय पर आयोजित अपराध गोष्ठी में पहुंचे पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर ने एसीपी सहित थानेदारो को भूमाफिया,वनमाफिया,अवैध शराब एवं अवैध खनन के विरूद्व कार्यवाई करने एवं लंबित विवेचनाओ के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये।उन्होने चुनाव के मद्देनजर थानेदारो को अवैध शराब पर रोक तथा असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के भी सख्त निर्देश दिये।
प्रधानी चुनाव के दौरान लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस को अधिक सतर्क करने के लिए पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर ने रविवार को दक्षिणी जोन कार्यालय पर पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सहित अपर पुलिस उपायुक्त पुर्णेन्दु सिहं की मौजूदगी में सभी सहायक पुलिस आयुक्तो और थाना प्रभारियों के साथ बैठक ली।उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि पुलिस टीम गांवों में अपने गस्त बढ़ा दें। क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अधिक ध्यान रखने पर जोर दिया जाए। वाहनों की चेकिंग करें। अवैध हथियार व शराब मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में असमाजिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले लोगों की सूची तैयार कर लें तथा उन पर विशेष ध्यान रखे।पुलिस आयुक्त ने भूमाफिया,वन माफिया, अवैध खनन के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने एवं लम्बित विवेचनाओ की अतिशीघ्र निस्तारण के लिये थानेदारो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।