अमन लेखनी समाचार
लखनऊ।कोविड 19 के दूसरे प्रहार से सारा विश्व जूझ रहा है भारत मे भी इसको लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है ताकि लोग सतर्कता के साथ इस महामारी के दूसरे प्रहार से बच सके लेकिन कुछ ऐसे संस्थान हैं जिन्हें सरकारी आदेश की कोई फिक्र ही नही उन्ही संस्थानों पर पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है आपको बता दें कि गोमती नगर विभूति खण्ड स्थित माई बार को पूरी तरह सील कर दिया गया है इतना ही नही इससे पहले फन माल को भी कोविड की अनदेखी के लिए सील किया गया और तो और माई बार को आगाह करने के बावजूद भी जब कोविड गाइडलाइन का पालन नही दिखा तो प्रशासन ने इसे भी सील कर दिया सीलिंग की कार्यवाही करने पहुंचे एसडीएम सदर प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया कि माई बार संस्थान को पहले भी चेतावनी दी गई थी बावजूद इसके यहां हुए औचक निरीक्षण में कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती दिखाई दी इस कारण इसे अगले आदेश तक सील कर दिया गया है उनका कहना था कि सरकार इस तरह की ढिलाई कतई बर्दाश्त नही करेगी और जहां भी कोविड प्रोटोकॉल का उलंघन पाया जाएगा वहां सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इसके अलावा गुरुवार को ही थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में बालागंज के पास के एक माल को भी ठाकुरगंज पुलिस ने सील कर दिया है।ठाकुरगंज इंस्पेक्टर सुनील कुमार दुबे ने पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर के आदेश का अनुपालन करते हुए ये बड़ी कार्यवाही की है कोविड प्रोटोकॉल को ना मानने पर सीलिंग की कार्यवाही को अंजाम दिया गया इस मौके पर बालागंज चौकी प्रभारी अनिल सिंह तोमर,एस आई परवेज़ व ठाकुर गंज पुलिस की टीम भी मौजूद रही।