अमन लेखनी, समाचार
उन्नाव।
थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को चोरी की साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त हीरालाल पुत्र स्व0 छेदा नि0 अहमदाबाद सेननगर थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अदद AVON साइकिल बरामद की गयी । उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी ।