अमन लेखनी समाचार
लखनऊ।बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश एवं मुख्य सेक्टर प्रभारी लखनऊ मंडल मुनकाद अली,गया चरण दिनकर सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की सहमति से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में जनपद लखनऊ बहुजन समाज पार्टी के द्वारा जिला पंचायत सदस्यों को समर्थित उम्मीदवारों की प्रथम सूची जिलाध्यक्ष अखिलेश अमबेडकर ने जारी की।जिसमें वार्ड नंबर 1से शशिपाल पत्नी गोविंद पाल,वार्ड नंबर 4 से वीरेंद्र कुमार गौतम पुत्र तेजपाल,वार्ड नंबर 5 से पुष्पा रावत पत्नी राजेश पाल,वार्ड नंबर 6 से आशीष रावत पुत्र रामकिशन,वार्ड नंबर 8 से संतोष कुमारी पत्नी ओम प्रकाश,वार्ड नंबर 9 से अनिल कुमार उर्फ मिंटू मौर्या पुत्र गया प्रसाद,वार्ड नंबर 10 से आरती कश्यप पत्नी राजीव,वार्ड नंबर 11 से मोहम्मद यूसुफ वर्तमान जिला पंचायत सदस्य,नंबर 12 से कुमुद सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख काकोरी पत्नी मनोज कुमार सिंह रावत,वार्ड नंबर 13 से नीतू रावत पत्नी वर्तमान जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार रावत उर्फ टेनी।
वार्ड नंबर 14 से मोहम्मद रिजवान प्रधान पुत्र अनवर अली,वार्ड नंबर 17 से सरिता पत्नी रूप नारायन,वार्ड नंबर 19 से अमरेन्द्र भारद्वाज। पुत्र पवन कुमार,वार्ड नम्बर 20 से विनोद वर्मा पुत्र नन्द किशोर,वार्ड नंबर 21 से धर्मेंद्र कुमार लोधी पुत्र राकेश,वार्ड नंबर 25 से महादेव यादव पुत्र मातादीन यादव को बसपा से प्रत्याशी बनाया गया है।इसके साथ ही पार्टी जिलाध्यक्ष अखिलेश अम्बेडकर ने सूची जारी करते हुए कहा कि यदि पार्टी के अधीकृत उम्मीदवार के अलावा कोई अन्य प्रत्याशी पार्टी का झण्डा या बैनर स्तेमाल करता है या फिर कोई पार्टी पदाधिकारी उसका प्रचार प्रसार करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी।