..
अमन लेखनी समाचार
लखनऊ।लखनऊ में 4 अप्रेल 2021 को विभन्न थाना क्षेत्रों से 6 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।डीसीपी मध्य के क्षेत्र से अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है जिसे हज़रतगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है अभियुक्त का नाम अनिल सक्सेना पुत्र अमृत लाल सक्सेना को परिवर्तन चौक से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 16 अदद अवैध पौवा विंडीज़ ब्रांड 200 एमएल बरामद हुआ।वही डीसीपी दक्षिणी के क्षेत्र से भी एक सफलता उस वक़्त हाथ लगी जब थाना गोसाईगंज ने अवैध शराब के साथ 2 अभियुक्तों को अपनी गिरफ्त में ले लिया पुलिस ने देशराज रावत और सुखई को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।और गोसाईगंज पुलिस ने 3सरे अभियुक्त सुखलाल पुत्र छोटेलाल को भी 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दबोचने में सफलता पाई सभी पर अभियोग पंजिकृत कर विधिक कार्यवाही कर दी गई है।
[10:27 PM, 4/4/2021] +91 96964 55900: 🙏क्षमा चाहते हैं व्यस्त रहने के कारण खबर समय पर नहीं भेज पाए
[10:26 PM, 4/4/2021] +91 96964 55900: एक नज़र इन गिरफ्तारियों पर भी…
अमन लेखनी समाचार
लखनऊ।लखनऊ में 4 अप्रेल 2021 को विभन्न थाना क्षेत्रों से 6 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।डीसीपी मध्य के क्षेत्र से अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है जिसे हज़रतगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है अभियुक्त का नाम अनिल सक्सेना पुत्र अमृत लाल सक्सेना को परिवर्तन चौक से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 16 अदद अवैध पौवा विंडीज़ ब्रांड 200 एमएल बरामद हुआ।वही डीसीपी दक्षिणी के क्षेत्र से भी एक सफलता उस वक़्त हाथ लगी जब थाना गोसाईगंज ने अवैध शराब के साथ 2 अभियुक्तों को अपनी गिरफ्त में ले लिया पुलिस ने देशराज रावत और सुखई को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।और गोसाईगंज पुलिस ने 3सरे अभियुक्त सुखलाल पुत्र छोटेलाल को भी 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दबोचने में सफलता पाई सभी पर अभियोग पंजिकृत कर विधिक कार्यवाही कर दी गई है।
[10:27 PM, 4/4/2021] +91 96964 55900: 🙏क्षमा चाहते हैं व्यस्त रहने के कारण खबर समय पर नहीं भेज पाए