प्रतीकात्मक तस्वीर
विस्तार
अयोध्या रोड पर सड़क किनारे वाहन खड़े करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। अगर कोई गाड़ी खड़ी मिली तो उसका 500 रुपये का चालान किया जाएगा। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने ट्रैफिक पुलिस को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
पॉलीटेक्निक चौराहे से लेकर मटियारी तक व्यापारियों, राहगीरों की गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी रहती हैं। इसे लेकर कई बार अभियान चलाया गया, पर अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए अब सख्ती की गई है।
अवध बस स्टेशन के पीछे से बसों के संचालन से कमता पर वाहनों के दबाव में कमी आई है। हालांकि, चिनहट चौराहे पर इनका दबाव बढ़ गया है। ऐसे में यातायात संचालित कराने के लिए पुलिसकर्मियों की जगह-जगह ड्यूटी लगाई गई है।
मंडलायुक्त ने पीडब्ल्यूडी के अभियंता को पत्र लिखकर रोड सेफ्टी के इंतजाम करने के लिए कहा है। मड़ियांव से लेकर सीतापुर रोड पर टोल प्लाजा तक साइनेज, यूनिपोल ठीक कराने को कहा गया है। कोहरे को देखते हुए बैरियर पर रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश दिए हैं।