अमन लेखनी समाचार
सरोजनीनगर सुल्तानपुर पेट्रोल पंप स्थित महक होटल में आग लगने से हड़कंप मच गया। आनन फानन इसकी सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी गई सूचना पाकर पहुंची करीब आधा दर्जन दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। होटल को पेट्रोल पंप के बगल में होने के कारण घटना की जानकारी मिलते अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। घटना के दौरान होटल के अंदर कमरे में सो रहे दो बच्चों सहित पांच लोग काफी देर तक वहीं फंसे रहे लेकिन बाद में दमकल कर्मियों की मदद से उन्हें सकुशल बाहर निकाला गया।इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। दमकल कर्मियों द्वारा अगर जल्दी ही आग पर काबू ना पाया जाता तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी क्योंकि होटल के ठीक सामने करीब 30 फुट की दूरी पर ही इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप है ऐसे में होटल से निकल रही आग की तेज लपटों से अगर कोई भी चिंगारी निकलकर पेट्रोल पंप तक पहुंचती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। एफएसओ शिवराम यादव का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात पता चली है लेकिन इसके बावजूद मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।