अमन लेखनी समाचार /उत्तम शुक्ला
सीतापुर
पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 07.04.21 को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिधौली के कुशल निर्देशन में थाना कमलापुर पुलिस व आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त विजय कुमार पासी पुत्र रामकेश नि0 बबुआपुर कैमा थाना रामपुरकलां, सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके कब्जे से स्विफ्ट डिजायर कार रंग सफेद सं0 UP 31 AC 3606 की डिग्गी से 05 अदद पेटी देशी अवैध शराब (कुल 225 शीशी 200 ml) बरामद हुईं है तथा परिवहन में प्रयुक्त उपरोक्त कार को अंतर्गत धारा 72 अधिनियम सीज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त विजय उपरोक्त निवर्तमान प्रधानपति ग्रामसभा बबुआ मजरा कैमा है। बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय में आबकारी अधिनियम कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता- विजय कुमार पासी पुत्र रामकेश नि0 बबुआपुर कैमा थाना रामपुरकलां
पंजीकृत अभियोग आबकारी अधिनियम थाना कमलापुर,
बरामदगी- 05 अदद पेटी देशी अवैध शराब (45×5=225 शीशी 200 ml), स्विफ्ट डिजायर कार रंग सफेद सं0 UP 31 AC 3606
पुलिस टीम थाना कमलापुर-
उप निरीक्षक निराला तिवारी
का0 विवेक यादव
का0 धीरेंद्र यादव
आबकारी पुलिस टीम- आबकारी निरीक्षक अरुण कुमार