अमन लेखनी समाचार/ डॉक्टर संजय शुक्ला पथिक,
शक्तिपीठ देवीपाटन( बलरामपुर)— 51 शक्तिपीठों में विशेष महत्व रखने वाले शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर परिसर में 13 अप्रैल से शुरू हो रहे एक माह के मेले की तैयारियों का पुलिस महा निरीक्षक देवीपाटन मंडल गोंडा डॉक्टर राकेश सिंह ने फोर्स के साथ निरीक्षण किया। नवरात्र मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से कोरोनावायरस कॉल का पालन करने की अपील की।
मंदिर में पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक ने महंत मिथिलेश नाथ योगी से मुलाकात की और चैत्र नवरात्र मेले में मां पाटेश्वरी का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से कोरोनावायरस कॉल का पालन कराने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। महंत ने कहा कि कोरोनावायरस का पालन कराने के लिए मंदिर परिसर में सभी तैयारियां की जा रही हैं। श्रद्धालुओं को लाइन में खड़ा होने के लिए गोले बनाए जा रहे हैं। सभी लोगों से मास्क का प्रयोग करने के लिए अपील जारी की जा रही है। मंदिर में सजनी डाइजेशन आदि का पर्याप्त इंतजाम किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों जल पुलिस आदि के बारे में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल एवं अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।