विधान सभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने कमर कसनी शुरू की

  • अमन लेखनी समाचार

लखनऊ।गुरुवार को मलिहाबाद डाक बंगले में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा मलिहाबाद की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मंत्री सत्य कुमार, जिलाध्यक्ष कृष्ण लोधी, विधानसभा प्रभारी श्रीकृष्ण शास्त्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।राष्ट्रीय मंत्री सत्य कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठनात्मक चर्चा के साथ कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण सुझाव दिए उन्होंने सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कोई भी परिवार ऐसा नहीं होगा जिसको केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला होगा। पिछली सरकारों ने सिर्फ घोटाले ही किए हैं । आम जनता के लिए कुछ नहीं किया । उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों में उत्तर प्रदेश का नाम एक गरीब व पिछड़े राज्य के रूप में गिना जाता था । जो आज योगी और मोदी की सरकार के द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है। बैठक में जिला अध्यक्ष कृष्ण लोधी, जिला प्रभारी श्री कृष्ण शास्त्री का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ ।
बैठक के बाद राष्ट्रीय मंत्री सत्य कुमार जिला सह मीडिया प्रभारी धीरेंद्र मौर्य धीरू के आवास खालिसपुर जाकर कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद पूर्णिमा वर्मा, भारत सिंह मौर्य, अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास किशोर, अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष कामता प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष रामबिलास रावत, हंसराज लोधी, रवि तिवारी, जिला महामंत्री विजय मौर्य, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि काकोरी शिशिर यादव,मीनू वर्मा,मंडल अध्यक्ष काकोरी रवि राज लोधी, बंटी मौर्य ,सभासद विपिन उर्फ गोपी राजपूत सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष, प्रभारी व मंडलों की कार्यसमिति के अलावा शक्ति केंद्र संयोजक, प्रभारी गण, मोर्चा के अध्यक्ष, महामंत्री, कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजधानी लखनऊ के 857 पार्को का सौन्दर्यकरण, मंत्री और महापौर ने किया शिलान्यास

अमन लेखनी समाचार लखनऊ। शहर में 857 पार्को में सिविल एवं उद्यान संबंधी कार्यो का हुआ शिलान्यास। पूर्व प्रधानमंत्री “एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती के पूर्व दिवस पर दिनांक 24 दिसम्बर, 2021 को मध्यान्ह 12ः00 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लॉन-2, गोमती नगर में नगर विकास मंत्री […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares