अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ विभिन्न थानों से अभियुक्त गिरफ्तार

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार /उत्तम शुक्ला
सीतापुर
पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 08/09.04.21 को जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 920 लीटर अवैध शराब व 09 भट्ठियों के साथ 37 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाहा की गयी। विवरण निम्न है-
1. थाना महोली- 40 ली0 कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
2. थाना खैराबाद- 140 ली0 कच्ची शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार
3. थाना सकरन- 60 ली0 कच्ची शराब सहित 01 भट्ठी के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार
4. थाना तालगांव- 60 ली0 कच्ची शराब सहित 01 भट्ठी के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
5. थाना हरगांव- 80 ली0 कच्ची शराब 01 भट्ठी के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
6. थाना रेउसा- 40 ली0 कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
7. थाना बिसवा- 10 ली0 कच्ची शराब सहित 01 भट्टी के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
8. थाना अटरिया- 40 ली0 कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
9. थाना मिश्रित- 20 ली0 कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
10. थाना सिधौली- 20 ली0 कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
11. थाना मछरेहटा- 40 ली0 कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
12. थाना थानगांव- 130 ली0 कच्ची शराब सहित 01 भट्ठी के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार
13. थाना महमूदाबाद- 40 ली0 कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
14. थाना नैमिषारण्य- 20 ली0 कच्ची शराब सहित 01 भट्ठी के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
15. थाना तम्बौर- 100 ली0 कच्ची शराब सहित 02 भट्ठी के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार
16. थाना लहरपुर- 80 ली0 कच्ची शराब सहित 01 भट्ठी के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना में मनाया गया,भारत का अमृत महोत्सव। अमन लेखनी समाचार

अमन लेखनी समाचार ब्यूरो रिपोर्ट भोलू तिवारी बहराइच शहर के शांति यादव कॉलेज में चल रहे दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (रामा इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ में कोविड 19 (कोरोना वायरस) के बढ़ते प्रकोप के रोक थाम के लिए एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षण ले […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares