अमन लेखनी समाचार
लखनऊ।प्रभारी निरीक्षक पारा राजेश कुमार के कुशल निर्देशन में काम कर रही पारा पुलिस टीम ने अलग अलग जगहों से जुआ खेल रहे कुल 31 अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।पारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भिन्न भिन्न जगहों से 31 जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है।अभिययुक्तो पर मुकदमा अपराध संख्या 519/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम में 5 अभियुक्त मुकदमा अपराध संख्या521/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम में 6 अभियुक्त मुकदमा अपराध संख्या 522/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम में 4 अभियुक्त व मुकदमा अपराध संख्या 523/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम में 6 अभियुक्त मुकदमा अपराध संख्या 524/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम में 10 अभियुक्त कुल 31 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया।जिनके पास से 46,670 रुपये व माल फड़ से 62,850 रुपये भी अपने कब्जे में ले लिए हैं।






Visit Today : 15
Total Visit : 332086
Hits Today : 111
Total Hits : 2157588
Who's Online : 4
