।।लखनऊ।
जानकीपुरम पुलिस ने 1 नफर वांछित को दबोचा…प्रभारी निरीक्षक जानकीपुरम कुलदीप सिंह गौर के कुशल निर्देशन में जानकीपुरम पुलिस टीम के हाथ एक कामयाबी उस वक़्त लगी जब उसने 1 नफर वांछित अभियुक्त को अपनी गिरफ्त में ले लिया।अभियुक्त उमेश लोधी उर्फ उमेश पर 5 नवम्बर 2021 को मुकदमा अपराध संख्या 324/2021 धारा 504/307 आईपीसी पंजीकृत हुआ था जिसने पुलिस के हाथ ये कामयाबी एक दिन बाद ही हासिल हो गई।अभियुक्त पर विधिक कार्यवाही कर दी गई है।