अमन लेखनी समाचार
लखनऊ।प्रभारी निरीक्षक पारा राजेश कुमार के नेतृत्व में कार्य कर रही पारा पुलिस टीम के हाथ एक कामयाबी उस वक्त लगी जब उसने महिला से शादी के नाम सम्बन्ध बनाने वाले एक वांछित शातिर को अपनी गिरफ्त में ले लिया।पारा पुलिस को दिनांक 13 नवम्बर 2021 को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमा अपराध संख्या 538/21 धारा 376 भादवि का वांछित अभियुक्त दिव्यांशु यादव पुत्र हरिशंकर यादव बुद्धेश्वर पुल के पास दिखाई दिया है जिस पर पारा पुलिस ने वहां पहुंचकर अभियुक्त को अपनी गिरफ्त में ले लिया।सूत्रों की माने तो बादल खेड़ा का रहने वाला 22 वर्षीय अभियुक्त देव्यांशु यादव कई लड़कियों को शादी का झांसा देकर अपनी दरिंदगी का शिकार बना चुका है मगर लोक लाज के चलते किसी ने इसकी शिकायत नही की लेकिन एक पीड़िता ने इसका शिकार होने के बाद हिम्मत दिखाते हुए इसकी कारगुज़ारी की रिपोर्ट पारा थाने में दर्ज कराई जिसपर सक्रियता से काम करते हुए और मामले की गंभीरता को समझते हुए पारा पुलिस ने काफी मुस्तयदी दिखाते हुए इस अभियुक्त को अपने चंगुल में ले कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।पारा पुलिस की इस सफलता से पीड़िता के परिवार को काफी संतोष मिला है।