शिवसेना बहराइच की एक वर्चुअल मीटिंग गूगल डुओ एप्प के माध्यम से हुई संपन्न

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार ब्यूरो रिपोर्ट भोलू तिवारी
बहराइच
जिसमें मुख्यवक्ता शिवसेना के प्रदेशप्रमुख ठाकुर अनिल सिंह जी थे !
इस मीटिंग में शिवसेना के प्रदेश प्रमुख ने बहराइच शिवसेना सहित पूरे प्रदेश के शिवसैनिकों से अपेक्षा की जिस तरह से कोरोना फिर से पैर पसार रहा है , उस अवस्था में प्रदेश के शिवसैनिक शिवसेना के समाजसेवा के सिद्धान्त का पालन करते हुए पूरे प्रदेश में एक जनजागरूकता कार्यक्रम चलाये और जरूरतमंद लोगों की मदद करे | उन्होंने कहा कि जब एक बार पुनः कोरोना पैर पसार रहा है तब देश के प्रधानमंत्री बंगाल में बीजेपी सरकार बनाने के लिए सभाएं कर रहे है , आखिर जहाँ चुनाव है क्या वहाँ कोरोना नही है ? उन्होंने कहा कि
एक तरफ कोरोना बढ़ने के नाम पर प्रदेश के लोगो की सेवा करने के लिए अपने पिता के मृत्यु पर न जाने वाले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी बंगाल में धुँवाधार प्रचार कर रहे है ,जबकि प्रदेश में मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है | क्या यही राजधर्म निभा रहे है मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी ?
इस अवसर पर बहराइच शिवसेना के नगर प्रमुख और श्रावस्ती लोकसभा के पूर्व शिवसेना प्रत्याशी रजवंत सिंह ने कहा कि जब की इस समय कोरोना की दूसरी लहर फिर चालू हो गयी है और बहराइच में अब जब लगातार मरीज बढ़ते जा रहे है और अभी कल ही जिले के एक प्रख्यात व्यापारी की मृतयु कोरोना की वजह से हुई है उस समय जिला प्रशासन कुछ भी नही कर रहा है और नगर पालिका बहराइच ने तो इस अवसर पर नालियों में कीटनाशक दवाएं और मच्छरों के लिए फॉगिंग तक ढंग से नही करा रहे है ,जबकि ये महामारी मच्छरों के काटने की वजह से भी तेजी से फैल सकती है ! शिवसेना जिला महासचिव अभिषेक गुप्ता ने कहा कि जब उन्होंने नगर में फांगिग की मांग की तो नगर पालिका कर्मियों ने शहर के वार्डो में फांगिग की बात कही ,लेकिन आज तक कोई भी फांगिग नगर के मध्य में घसियारीपुरा वार्ड में नही कराइ गयी ,जबकि नगर के घसियारीपुरा वार्ड में फांगिग के लिए खुद शिवसेना महासचिव ने फोन पर और जनसुनवाई एप्प के दवरा 10दिन पहले मांग की , परंतु आज तक घसियारीपुरा वार्ड में फांगिग नही कराइ गयी ! इस अवसर पर सभी लोगो का एक मत से ये मानना था कि नगर के हिन्दू बहुल्य मोहल्ले में नगर पालिका दवरा फॉगिंग कराये जाने को लेकर भेद भाव किया जा रहा है और शिवसेना बहराइच इस भेदभाव को कतई स्वीकार नही करेगी और आवश्यक्ता पड़ने पर नगर पालिका का घेराव भी करेगी !
इस मीटिंग में शिवसेना के नगर प्रमुख और श्रावस्ती लोक सभा के पूर्व प्रत्याशी रजवंत सिंह ,जिला महासचिव अभिषेक कुमार गुप्ता , आईटी सेना ने जिला संयोजक सुनील त्रिपाठी , व्यापार सेना के नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश जायसवाल , निखिल पांडेय ,तेजवापुर विद्यर्थी सेना ब्लाक अध्यक्ष प्रेम कुमार दुबे , सुधीर सिंह , रितेश पांडे ,दीपक कुमार आदि लोग उपस्थित थे !

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शार्ट सर्किट से लगी आग, डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

अमन लेखनी समाचार/संतोष मिश्र बहराइच। बिजली तार के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लगभग डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। तहसील नानपारा क्षेत्र के मोहरबा ग्रामसभा अंतर्गत अमवाभारी गांव में गेहूं के खेत में बिजली के तार से शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares