अमन लेखनी समाचार-अभय दीक्षित
मोहनलालगंज
शुक्रवार को निगोहां थाने की महिला आरक्षी शिखा शर्मा और दीप्ति मिश्रा ने निगोहा थाना अंतर्गत गरीब खेड़ा गांव की महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत जागरूक किया।इस अभियान में निगोहा थाने की महिला आरक्षी शिखा शर्मा
व दीप्ति मिश्रा ने गरीब खेड़ा गांव में महिलाओं के प्रति होने वाली घरेलू हिंसा व दहेज उत्पीड़न को लेकर आवाज उठाने के लिए जागरूक किया साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत गांव को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित भी किया। वही गांव की महिलाओं को शासन के द्वारा उपलब्ध टोल फ्री नम्बरों 112/181/1076/1090/ सहित थाने के बीट प्रभारी एवं थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर नोट कराये इन महिला आरक्षियों ने गरीब परिवार की महिलाओं को स्वालम्बी बनने के टिप्स दिये अपराध रोकने व अपराधो से दूरी बनाये रखने की सलाह दी। ज्ञात हो कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत निगोहा थाना प्रभारी नन्दकिशोर व महिला आरक्षी शिखा शर्मा व दीप्ती मिश्रा ने महिलाओं को जागरूक करने का बीड़ा उठाया इसके लिए वह प्लानिंग कर गांव गांव घर घर जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक कर रही है। अब देखना यह होगा कि शासन की इस नीति का असर महिलाओं में कितना बदलाव लाता है।







Visit Today : 24
Total Visit : 332095
Hits Today : 289
Total Hits : 2157766
Who's Online : 4
