आचार संहिता का उलंघन करने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही — सहायक पुलिस आयुक्त चौक आईपी सिंह
एसीपी चौक आईपी सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरि शंकर चंद के नेतृत्व में आचार संहिता के मद्देनजर ठाकुरगंज पुलिस लगातार चला रही है वाहन चेकिंग अभियान।
अमन लेखनी समाचार
लखनऊ के थाना ठाकुरगंज पुलिस विधानसभा चुनाव को लेकर हुई सख्त। आचार संहिता के मद्देनजर ठाकुरगंज क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में चलाया गया चेकिंग अभियान। डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा , एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा एसीपी चौक आईपी सिंह के निर्देशन में ठाकुरगंज पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान। ठाकुरगंज क्षेत्र से गुजर रही सभी गाड़ियों को पूरी तरह चेक किया गया। लगातार ठाकुरगंज पुलिस द्वारा आदेशो का सख्ती से कराया जा रहा है पालन। आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ठाकुरगंज पुलिस को मिली थी बड़ी कामयाबी चेकिंग अभियान के दौरान पार्षद की गाड़ी से 6 लाख के ऊपर नगदी बरामद कर पुलिस की थी कार्यवाही। उसी को देखते हुए।विधानसभा चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने और लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करने के उद्देश्य से थाना ठाकुरगंज इंस्पेक्टर हरि शंकर चंद के नेतृत्व में पूरे क्षेत्र पुलिस बल के साथ चलाया गया चेकिंग अभियान। इस चेकिंग अभियान में सभी गाड़ियों को चेक किया गया ताकि चुनाव में माहौल खराब न हो और मतदाताओं से बिना किसी प्रलोभन में आए तथा बिना डरे निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की और आचार संहिता का उलंघन करने वालो पर कार्यवाही भी की। साथ ही ये भी स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को डराने, धमकाने व प्रलोभन देने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही क्षेत्र के लोगों से कोविड -19 की गाइड लाइन का पालन करने की भी अपील की। इस चेकिंग अभियान में उ0नि0 परवेज अंसारी , उप निरीक्षक आलोक कुमार पांडे , उ0नि0 अखिलेश सिंह , चौकी प्रभारी बालागंज अनिल सिंह तोमर , एस0 आई0 अशोक कुमार सिंह , का0 अरुण मिश्रा , कांस्टेबल विनोद कुमार यादव, कांस्टेबल विजय सिंह , कांस्टेबल सूर्य प्रताप सिंह , कांस्टेबल विनय सिंह सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।