अमन लेखनी समाचार
लखनऊ।ठाकुरगंज लखनऊ माननीय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी से मैं अरुण जायसवाल जो कि पेशे से एक गायक हूँ । और अपने बैंड न्यू फ्रेंड्स ग्रुप को चलाता हूँ । रात्रि कर्फ्यू की वजह से हम और हमारे जैसे हज़ारो लाखो लोगो का काम जो कि संगीत व्यवसाय से चलता है । मैं आपसे हज़ारो कलाकरो , कैटर्स , टेंट वाले , बैंड वाले और भी जितने लोग शादी ब्याह या नवरात्रि में भजन कीर्तन के काम से जुड़े है । सबकी ओरे से ये आग्रह , ये प्रार्थना करना चाहता हूँ । आपसे कि पिछले सवा साल से कोरोना की वजह से हम सभी लोगो का काम लगभग चौपट हो गया । बड़ी मुश्किलो से एक बार फिर नवरात्रि और शादी ब्याह में काम करने का अवसर आया था । लेकिन नाईट कर्फ्यू की वजह से सारे कार्यक्रम खटाई में पड़ने लगे । बारी बारी से सभी बुकिंग कैंसिल होती जा रही है । सब व्यवसाई अपना काम दिन में कर सकते है । लेकिन हम सब संगीत से जुड़े लोगों का अधिकतर शो रात्रि 10 से 11 बजे तक खत्म होते है । हम सब जानते है । कि कोरोना ने पूरे भारतवर्ष एवं उत्तरप्रदेश के ग्यारह जिलो को अपनी चपेट में ले रखा है सरकार के सामने भी कोरोना को काबू करने की मजबूरी है । और वो इस महामारी को रोकने के लिए व्यापक व्यवस्था कर रही है। लेकिन मुख्यमंत्री जी आपसे हाँथ जोडकर ये विनती है । कि थोड़ी सी राहत हम सभी कलाकारों को काम करने के लिए मिले। हम सभी संगीत से जुड़े कलाकार सदैव आपके आभारी रहेंगे ।