भारतीय किसान यूनियन अम्बावत के राष्ट्रीय सचिव अनूप पांडये उर्फ ( पुजारी ) के गाड़ी का काटा गया 11 हजार का चालान।

अमन लेखनी समाचार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए सभी चौराहों पर लखनऊ पुलिस मुस्तैदी से चला रही वाहन चेकिंग अभियान। आपको बता दें कि दुबग्गा कानपुर बाई पास चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था और आचार संहिता को पालन कराने के क्रम सभी गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। तभी चौराहे से गुजर रही भारतीय किसान यूनियन अम्बावत के राष्ट्रीय सचिव अनूप कुमार पाण्डेय उर्फ (पुजारी) की टाटा सफारी यू0पी 32 के0आर0 9972 जिसमे काली फिलिम , हूटर और 2019 का सचिवालय पास लगा हुआ था। तभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को रोक कर हूटर और ब्लैक फिलिम उतारने को कहाँ तो आपस मे बहस हो गयी। और वहीं टी आई जे0 पी0 पाण्डेय ने गाड़ी का 11 हजार का किया चालान।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बेज़ुबानों की आवाज़ बने सोसाइटी फॉर एनिमल वेलफेयर की मासिक बैठक में अहम चर्चा... अमन लेखनी समाचार /राहुल गुप्ता

लखनऊ।रविवार को सोसायटी फॉर एनिमल वेलफेयर की एक मासिक मीटिंग रखी गई जिस बैठक में चर्चा का विषय था कि एक पैरावेट की आवश्यकता है ताकि स्थल स्थल पर जाकर बेजुबान जीवो को प्राथमिक उपचार प्रदान कर सकें जिसके लिए फंड की व्यवस्था करना सुनिश्चित हो बैठक में बताया गया […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares