अमन लेखनी समाचार
लखनऊ।सुशील कुमार सिंह फायरमैन कार्यरत फायर स्टेशन पीजीआई को कानून मंत्री बृजेश पाठक ने दिन शनिवार सिटी मांटेसरी स्कूल स्टेशन रोड हुसैनगंज में लखनऊ का अभिमान समाचार पत्र समूह के स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह के अवसर पर बेहतरीन अग्निशमन कार्य हेतु सम्मानित किया। बताते चलें सुशील कुमार सिंह फायरमैन के तौर पर पीजीआई फायर स्टेशन पर पिछले वर्षों से कार्यरत है।डॉ अभय सिंह युवा नेता लखनऊ ने कहा सुशील कुमार सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं तथा लोगों के सुख दुख में भागीदार रहते हैं।






Visit Today : 17
Total Visit : 332088
Hits Today : 155
Total Hits : 2157632
Who's Online : 5
